*इंदौर अपडेट* *सड़कों की मरम्मत, पेचवर्क और नवीनीकरण का कार्य तेजी से जारी* *नवंबर माह के अंत तक होगा यह कार्य पूर्ण* --- *संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा विभागवार कार्य प्रगति की समीक्षा* इंदौर 31 अक्टूबर 2019 इंदौर संभाग में बारिश से हुई क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, पेचवर्क और नवीनीकरण का कार्य तेजी से जारी है। यह कार्य नंवबर माह के अंत तक पूर्ण हो जायेगा। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने आज यहां इन कार्यों से जुडे विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर उक्त कार्य की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होने निर्देश दिये कि किसी भी हाल में नंवबर माह के अंत तक सड़कों की मरम्मत, पेचवर्क और नवीनीकरण का कार्य पूर्ण हो जाये। बैठक में लोक निर्माण विभाग, मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राज्यमार्ग, नगर निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण सहित अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत, पेचवर्क और नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कार्य तेजी से जारी है। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिये कि सड़कों की मरम्मत और पेचवर्क का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाये। उन्होने कहा कि ऐसी सड़कें जो गारंटी अवधि में है, उनका कार्य संबंधित ठेकेदार से करवाया जाये। इंदौर-खण्डवा मार्ग की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से शीघ्र पूरा किया जाये। बैठक में संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने विभागवार सड़कों की मरम्मत, पेचवर्क तथा नवीनीकरण के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। श्री त्रिपाठी ने सड़कों की मरमत तथा निर्माण से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि जहां पेचवर्क करें तो उसका सही माप से करें तथा निर्धारित माप और मानक के अनुसार पेचवर्क किया जाये। गड्ढा दिखाई नहीं दें। बैठक में संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने एबी रोड पर गणेश घाट पर एक्सीडेंट जोन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिये कि इस घाट के सुधार का कार्य शीघ्र मंजूर करवाकर तुरंत शुरू किया जाये। इस अवसर पर बताया गया कि घाट के सुधार के लिये प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। एबी रोड के बायपास पर राऊ से लेकर बेस्टप्राइज के आगे तक सर्विस रोड के नवीनीकरण और सुधार के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि यह प्रस्ताव नगर निगम द्वारा तैयार किया जा रहा है। यह काम भी शीघ्र शुरू होगा। बैठक में जानकारी दी गई कि अतिवृष्टी से इंदौर शहर में लगभग 36 मुख्य सड़कों में ज्यादा क्षति हुई है। क्षतिग्रस्त इन सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर निगम द्वारा 06 एजेंसियां लगाई गई है। अभी तक क्षतिग्रस्त सड़कों पर मरम्मत के लिये ढाई करोड़ रूपये की राशि खर्च की जा चुकी है। /

*इंदौर अपडेट*


 


*सड़कों की मरम्मत, पेचवर्क और नवीनीकरण का कार्य तेजी से जारी*


*नवंबर माह के अंत तक होगा यह कार्य पूर्ण*


*संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा विभागवार कार्य प्रगति की समीक्षा*


इंदौर 31 अक्टूबर 2019


      इंदौर संभाग में बारिश से हुई क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, पेचवर्क और नवीनीकरण का कार्य तेजी से जारी है। यह कार्य नंवबर माह के अंत तक पूर्ण हो जायेगा। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने आज यहां इन कार्यों से जुडे विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर उक्त कार्य की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होने निर्देश दिये कि किसी भी हाल में नंवबर माह के अंत तक सड़कों की मरम्मत, पेचवर्क और नवीनीकरण का कार्य पूर्ण हो जाये।  


बैठक में लोक निर्माण विभाग, मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राज्यमार्ग, नगर निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण सहित अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत, पेचवर्क और नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कार्य तेजी से जारी है। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिये कि सड़कों की मरम्मत और पेचवर्क का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाये। उन्होने कहा कि ऐसी सड़कें जो गारंटी अवधि में है, उनका कार्य संबंधित ठेकेदार से करवाया जाये। इंदौर-खण्डवा मार्ग की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से शीघ्र पूरा किया जाये।


      बैठक में संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने विभागवार सड़कों की मरम्मत, पेचवर्क तथा नवीनीकरण के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। श्री त्रिपाठी ने सड़कों की मरमत तथा निर्माण से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि जहां पेचवर्क करें तो उसका सही माप से करें तथा निर्धारित माप और मानक के अनुसार पेचवर्क किया जाये। गड्ढा दिखाई नहीं दें।


      बैठक में संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने एबी रोड पर गणेश घाट पर एक्सीडेंट जोन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिये कि इस घाट के सुधार का कार्य शीघ्र मंजूर करवाकर तुरंत शुरू किया जाये। इस अवसर पर बताया गया कि घाट के सुधार के लिये प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। एबी रोड के बायपास पर राऊ से लेकर बेस्टप्राइज के आगे तक सर्विस रोड के नवीनीकरण और सुधार के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि यह प्रस्ताव नगर निगम द्वारा तैयार किया जा रहा है। यह काम भी शीघ्र शुरू होगा।  


      बैठक में जानकारी दी गई कि अतिवृष्टी से इंदौर शहर में लगभग 36 मुख्य सड़कों में ज्यादा क्षति हुई है। क्षतिग्रस्त इन सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर निगम द्वारा 06 एजेंसियां लगाई गई है। अभी तक क्षतिग्रस्त सड़कों पर मरम्मत के लिये ढाई करोड़ रूपये की राशि खर्च की जा चुकी है।