ई टेंडर घोटाले की जांच का दायरा बढ़ा, 42 मामलों में एफ आई आर दर्ज करने की तैयारी l
भोपाल.मध्य प्रदेश के बहुचर्चित ई-टेंडर घोटाले की जांच का दायरा बढ़ गया है.अभी तक सिर्फ नौ टेंडर में छेड़छाड़ की जांच चल रही थी, लेकिन जांच आगे बढ़ने पर पता चला है कि 42 और टेंडर्स में छेड़छाड़ की गयी थी. अब इन 42 मामलों में भी FIR दर्ज करायी जा रही है.केंद्रीय एजेंसी की रिपोर्ट मध्य प्रदेश में EOW ने 18 मई 2018 को ई टेंडर में गड़बड़ी की जांच शुरू की थी. इससे ठीक 2 महीने पहले मार्च 2018 तक 42 टेंडरों की जानकारी तकनीकी जांच के लिए इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम को भेजी गई थी.ये टेंडर अक्टूबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान प्रोसेस हुए थे.सूत्रों की मानें, तो हाल ही में इन 42 टेंडर की जांच रिपोर्ट EOW के पास आ गई है.इसमें टेंपरिंग की पुष्टि हुई है.अब इस मामले में नई एफआईआर दर्ज करायी जा रही है l