विवादित आडियो के वायरल होने के बाद, सरकार ने धार के जिला आबकारी अधिकारी को उनकी वर्तमान पदस्थापना से हटाया, पूरे प्रकरण की जांच के बाद होगी अगली कार्यवाही : शोभा ओझा

  विवादित आडियो के वायरल होने के बाद, सरकार ने धार के जिला आबकारी अधिकारी को उनकी वर्तमान पदस्थापना से हटाया, पूरे प्रकरण की जांच के बाद होगी अगली कार्यवाही : शोभा ओझा


मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्षा श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी एक प्रेस-विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि एक विवादित आॅडियो के वायरल होने के संदर्भ में सरकार ने धार के जिला आबकारी अधिकारी श्री संजीव दुबे को तत्काल प्रभाव से उनकी वर्तमान पदस्थापना की जगह से हटाते हुए पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं।                                             सरकार ने जिला आबकारी अधिकारी पर उक्त कार्यवाही, जांच की निष्पक्षता को कायम रखने के लिए की है। सरकार पूरे प्रकरण की प्रामाणिकता की जांच करवा रही है, उसी के अनुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।