भोपाल। *स्कूली शिक्षा मंत्री डॉक्टर चौधरी ने किया स्वच्छता साइकल रैली का फ़्लैग ऑफ़*
एन॰सी॰सी॰ द्वारा चलाई जा रही अखिल भारतीय स्वच्छता साइकल रैली के भोपाल चरण का शुभारम्भ मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने किया। उन्होंने एन॰सी॰सी॰ द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए रैली में भाग लेने वाले कैडेटों को प्रोत्साहित किया।
डीजी एन॰सी॰सी॰ नई दिल्ली के तत्वावधान में चल रही यह रैली देश के विभिन्न भागों से होती हुई 30 सितम्बर को नई दिल्ली पहुँचेगी। इसका उद्देश्य नागरिकों को दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व को समझाना है।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल मुकेश के दत्ता, भोपाल के ग्रूप कमांडर ब्रिगेडियर अनिल हूडा समेत एन॰सी॰सी॰ के वरिष्ठ अधिकारी, ए॰एन॰ओ॰ और भारी संख्या कैडेट उपस्थित थे।
स्कूली शिक्षा मंत्री डॉक्टर चौधरी ने किया स्वच्छता साइकल रैली का फ़्लैग ऑफ़*