▪ *फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गाड़ी फाइनेंस करवा कर उन्हें बेचने वाली गैंग, पुलिस थाना पलासिया की गिरफ्त में।*
▪ *आधार कार्ड पर फर्जी पते डालकर, बैंक खाता खुलवा, गाडी फायनेन्स करा के, आरोपी देते थे इस फर्जीवाड़े को अंजाम ।*
▪ *चारों आरोपियो के कब्जे से 12 गाडिया बरामद ।*
इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2019- शहर मे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने व इनमें संलिप्त अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो. युसूफ कुरैशी व अति.पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती ज्योति उमठ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना पलासिया द्वारा फर्जी तरीके से आधार कार्ड पर पता बदलकर कर गाडी फायनेन्स करके बेचने वाले 04 आरोपियो को 12 गाडियो सहित पकडने मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना पलासिया पर दिनांक 04.09.19 को बजाज फायनेस लिमिटेड के एरिया मैनेजर साजन कमलन के द्वारा फर्जी पते के आधार कार्ड पर गाडी फायनेंस कर अज्ञात व्यक्तियो द्वारा बेचने की रिपोर्ट पर से अप क्र 398/19 धारा 406,34 भादवि का पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र के माध्यम से जानकारी निकालते हुए इस फर्जीवाड़े में संलिप्त महेन्द्र चांडेकर को गिरफ्तार किया गया व पुछताछ करनें पर पता चला कि आरोपी थाना जुनी इन्दौर के 2016 मे 420 भादवि के अपराध व फाईनेंस के केस मे भी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी असलम पिता साकीर खान को खजराना सर्विस रोड पर बजाज मोटर सायकल बेचते पकडा। पुलिस टीम द्वारा मोटर सायकल के चैचिस नम्बर के आधार पर मोटर सायकल मंयक तवर के नाम से होना बताया, लेकिन पते की तस्दीक करनें पर उक्त पता फर्जी निकला। आरोपी ने पुछताछ मे बताया कि फर्जी पते के आधार कार्ड पर गाडी फायनेंस कम्पनी से लोन लेकर सांठगाठ कर मो.सा. बेचना स्वीकर किया। बाद अन्य आरोपी नीरज पिता प्रेमसिह चौहान उम्र 31 साल नि. विधुतनगर भी पुर्व मे थाना परदेशीपुरा के अपराध मे 420 भादवि मे बंद हुआ है व मो. राशीद पिता मो. इरशाद उम्र 32 साल नि. उज्जैन को गिरप्तार कर पुछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे इस प्रकार के अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
*नाम आरोपी -*
1, असलम पिता साकीर उम्र 24 साल नि. 24/4 अहिल्यामार्ग नालिया बाखल उज्जैन - 05 गाडिया जप्त की गई - आरोपी व्यवसाय - पासपोर्ट बनाने का कार्य ऑनलाईन करता है ।
2 महेन्द्र चाडेकर पिता जगन्नात चाडेकर उम्र 28 साल नि. रेसीडेंसी एरिया इन्दौर -1 कम्प्युटर , प्रिंटर फर्जी आधार कार्ड
3 निरज पिता प्रेमसिह चौहान उम्र 31 सालन .42 विधुत नगर इन्दौर- 1 मोटर सायकल आरोपी रविवार को स्वागी मे काम करता है
4 मो. राशीद पिता मो. इरशाद उम्र 32 साल नि. 53/1 लोहे का पुल उज्जैन रहीम पहवान वाली गली - 05 गाडिया जप्त हुई । व्यवसाय- मजदुरी करता है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया अजीत सिह बैस, उपनिरीक्षक वर सिह खडिया, आर. 350 कन्हैयालाल दांगी ,आर.1220 श्रवण , आर.1424 नगर सिह की विशेष भूमिका रही ।