पत्रकार संगठन ने इंदौर सांसद शंकर लालवानी को सौंपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संगठन ने सांसद शंकर लालवानी को सौंपा ज्ञापन l


 इंदौर.   मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई इंदौर ने शुक्रवार को सांसद शंकर लालवानी को अखबारी कागज पर कस्टम ड्यूटी और विज्ञापनों से जीएसटी खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा l केंद्र से सरकार ने 2019 के आम बजट में अखबारी कागज के आयात पर 10% कस्टम ड्यूटी लगाने का प्रावधान किया है l अखबारों में छपने वाले विज्ञापन पर 5% जीएसटी एवं टीवी चैनलों के विज्ञापन पर 18% जीएसटी  ले रही है l इस कारण श्रमजीवी पत्रकारों पर संकट आन पड़ा है l पत्रकारों की पदोन्नति और वेतन वृद्धि रुक गई है, नई भर्ती नहीं हो पा रही है l सरकार को कस्टम ड्यूटी और जीएसटी खत्म करना चाहिए l जिससे पत्रकार समाज के लिए लड़ाई स्वतंत्र रूप से आगे भी लड़ते रहे l प्रांत अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया, वरिष्ठ मुख्य कार्यकारिणी अध्यक्ष शरद जोशी ,मुख्य  कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली, महासचिव सुनील त्रिपाठी के मार्ग निर्देशन में इंदौर से संभागीय महासचिव धर्मेंद्र शुक्ला, जिला इकाई के अध्यक्ष गिरीश कानूनगो,   इंदौर जिला इकाई के महासचिव लोकेंद्र सिंह  धनवार,  संयुक्त सचिव रेणु कासार ,सदस्य हेमंत जैन   ने सांसद श्री शंकर लालवानी को ज्ञापन दिया l श्री लालवाली ने    ज्ञापन को प्रमुखता से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय पहुंचाया, और पत्रकारों के हित  में सदैव उपस्थित होने का आश्वासन दिया l


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।