इंदौर। गत वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी तर्पण महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें सभी लोग 13 सितंबर से 28 सितंबर तक सुबह 7:30 से 9:30 तक इसमें शामिल होकर अपने पूर्वजों का तर्पण कर सकते हैं। परदेसी पुरा स्थित भगवान श्री गंदेश्वर मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर पर तर्पण महोत्सव किया जा रहा है । पहले दिन कई लोगों ने यहां पहुंचकर अपने पितरों का तर्पण किया।
गेंदेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर समिति के आयोजक मधुसूदन तिवारी और श्याम सुंदर विजयवर्गीय ने बताया कि तर्पण महोत्सव में सभी वर्णो के लिए सामूहिक दर्पण का आयोजन किया गया है, जो पूर्णतया निशुल्क है। समिति की ओर से तर्पण पात्र, काले तिल,जो ,दूध ,शहद तीर्थ जल, पुष्प इत्यादि उपलब्ध कराए जाते हैं। पिछले वर्ष भी बढ़ी संख्या में लोगों ने इस सामूहिक तर्पण में भाग लेकर अपने पूर्वजों का तर्पण कर पुण्य कमाया। गंगेश्वर महादेव मंदिर पर कमलेश दीक्षित, हंसदास मठ, बड़ा गणपति पर पवन तिवारी और अन्नपूर्णा मंदिर पर किशोर शास्त्री द्वारा यह निशुल्क तर्पण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इस तर्पण महोत्सव में जोड़े से आना अनिवार्य है अगर माता अकेली हो तो वह अपने पुत्र को साथ मिलाकर इस तर्पण में शामिल होकर अपने पूर्वजों का तर्पण कर सकती हैं। समिति का उद्देश्य है स भी लोग अपने अपने पूर्वजों का तर्पण कर अपने पितरों को याद करें। सामूहिक तर्पण के लिए लोगों एक दिन पहले समय लेना जरुरी है जिससे कि वे पूरी निष्ठा और श्रद्दा से अपने पितरों का तर्पण कर सके।
, निशुल्क तर्पण महोत्सव गेंदे स्वर मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर पर 13 सितंबर से 28 सितंबर तक किया जाएगा