मेडिकल स्टोर से गलत दवा देने से इंदौर एसएसपी की बेटी की तबियत बिगड़ी, संचालक से पूछताछ

मेडिकल स्टोर से गलत दवा देने से इंदौर एसएसपी की बेटी की तबियत बिगड़ी, संचालक से पूछताछ


इंदौर। मेडिकल स्टोर से गलत दवा देने से इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र की बेटी की तबियत बिगड़ने की बात सामने आई है।


बताते हैं कि एसएसपी की बेटी के लिए गीता भवन स्थित सरोज मेडिकल स्टोर से दवाई मंगवाई गई थी।


दवाई के पर्चे में क्रोमोफिन नामक दवाई लिखी थी, लापरवाही से वहां मौजूद संचालक क्रोमोफिन के स्थान पर क्रोमोफिन प्लस दे दी। उसे पीने के बाद उनकी बेटी की तबीयत और खराब हुई और उसे लूज मोशन लग गए। मामले की खाद्य एवं औषधि विभाग जांच कर रहे है।


बताते है कि प्रारम्भिक तौर पर यह बात सामने आई है कि जिसके नाम पर मेडिकल का लाईसेंस है उसका नाम कमल मालवीय है जबकि अंकित मुंदड़ा नामक युवक मेडिकल स्टोर चला रहा था और अंकित ने ही दवाई दी थी। इस मामले में छानबीन व पूछताछ जारी है।


Popular posts
<no title>
Enjoy a breath of clean, fresh air with Taiwan Excellence¬
उक्त विचार राज्य आदर्श शिक्षक मंच द्वारा शा. उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रस्म के अध्यक्ष श्री भगवतीप्रसाद पंडित ने व्यक्त किये
Image
*नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह की विश्व बैंक के प्रतिनिधियों से चर्चा l
जिला अस्पताल और सिविल अस्पतालों में साफ़ सफ़ाई का ज़िम्मा नगरीय निकाय संभालेंगे   स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट और नगरीय विकास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह के बीच इंदौर में हुई मुलाक़ात पर बनी सहमति