कांग्रेस को दो विधायकों ने लगाये तुलसी सिलावट पर भ्रष्टाचार के आरोप* *सिलावट का पुत्र करता है लेनदेन*

*कांग्रेस को दो विधायकों ने लगाये तुलसी सिलावट पर भ्रष्टाचार के आरोप*


*सिलावट का पुत्र करता है लेनदेन*


भोपाल । भिंड और मुरैना के दो कांग्रेसी विधायकों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के पर गंभीर आरोप लगाए हैं ।


भिंड के गोहद से कांग्रेस विधायक रणवीर जाटव और मुरैना के अंबाह से विधायक कमलेश जाटव ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर बिना पैसे लिए कोई भी काम न करने का आरोप लगाया है।


 रणवीर जाटव का कहना है कि पिछले 8 महीनों में उन्होंने कई छोटे स्तर के कर्मचारियों के ट्रांसफर के लिए तुलसी सिलावट से आग्रह किया लेकिन मंत्री ने हर बार संबंधित को भोपाल भेजने के लिए कह देते है ।
 जब वह भोपाल आता है तो उससे अपने लड़के से इंदौर मिलने के लिए कहते हैं और सिलावट का लड़का हर काम के लिए पैसे मांगता है। 


रणवीर का कहना है कि छोटे छोटे कर्मचारी जैसे नर्से अपने काम के लिए पैसे कहां से लाएंगे लेकिन मंत्री  हैं कि उनके बेटे को हर काम के लिए पैसे चाहिए ।


  विधायक कमलेश जाटव ने कहा कि उन्होंने 108 एंबुलेंस के एक कर्मचारी को मंत्री के बेटे के पास भेजा लेकिन उससे भी पैसे की मांग करते है ।  आरोप कांग्रेस के ही विधायक लगा रहे हैं। जिसकी प्रदेश में सरकार है और यह दोनों विधायक भी ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक हैं जिसके तुलसी सिलावट भी एक वरिष्ठ सदस्य हैं। 


सरकार एक बार फिर संकट मे घिरती नजर आ रही है  खुद उसके ही विधायक अपने ही कैबिनेट मंत्रियों के पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगा रहे हैं।