इंदौर कमिश्नर ने डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रगति रथ को दिखाई झंडी l
नगर निगम इंदौर एचडीएफसी बैंक की मशीन के द्वारा वसूलेगा टैक्स
इंदौर l 24 सितंबर 2019l डिजिटल बैंकिंग के बारे में जागरूकता लाने के लिए एच डी एफ सी बैंक ने आज कंप्यूटर से लेस एक यूनिक हाईटेक वेन ' प्रगति रथ' का शुभारंभ किया l यह यात्रा बैंक के 'दुकानदार धमाका' पहल का हिस्सा है l जिसका उद्देश्य विक्रेताओं दुकानदारों और ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग ट्रांजैक्शन सिखा कर उनके जीवन को आसान बनाना है l यह रैली इंदौर में कई जगहों से होकर गुजरेगी इस अभियान के तहत 1 महीने में इंदौर सहित कई शहरों, कस्बों, गांव में जागरूकता फैलाई जाएगी l यह कैंपेन इंदौर नगर पालिका निगम और क्षेत्रीय विक्रेता संघ के साथ मिलकर आयोजित किया गया है l
इस यात्रा को कमिश्नर आकाश त्रिपाठी, एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग हेड श्री जसमीत सिंह आनंद और जोनल हेड श्री सुनील पंजवानी ने हरी झंडी दिखाई l
बैंक ने डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए इंदौर नगर निगम और स्मार्ट सिटी इंदौर में 200 से अधिक पॉइंट ऑफ सेल मशीनों को तैनात करने के लिए स्थानीय सरकारी निकायों के साथ भागीदारी की है l इसने स्वच्छ भारत मिशन के तहत उल्लंघन कर्ताओं से वसूले गए जुर्माने को स्वीकार करने के साथ ही संपत्ति कर के डिजिटल कर संग्रह को भी सक्षम बनाया है l इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग हेड श्री जसमीत सिंह आनंद ने कहा कि लोगों के जीवन में बदलाव लाना हमारा उद्देश्य है l प्रगति रथ मध्यप्रदेश के डिजिटलीकरण को आगे बढ़ाने के लिए बैंक के प्रयास का हिस्सा है l उसे हासिल करने के लिए हम अपने ग्राहकों को भविष्य में बेहतरीन सेवाओं और नवीनतम तकनीक के साथ सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है l