भोपाल क्राइम ब्रांच ने तीन युवकों से 4 करोड़ की नगदी की बरामद*


*भोपाल क्राइम ब्रांच ने तीन युवकों से 4 करोड़ की नगदी की बरामद*



क्राइम ब्रांच की टीम ने सीहोर फंदा नाके पर गाड़ी चेकिंग के दौरान, एक गाड़ी से करीब चार करोड़ रुपये और तीन युवकों को हिरासत में लिया है, पकड़े गए तीनों युवक लंबे समय से सोना व्यापारी के लिए काम कर रहे थे हालांकि युवकों से पूछताछ जारी है, पुलिस व्यापारी से भी पूछताछ कर रही है लेकिन व्यापारी इतना शातिर था कि उसने गाड़ी में लॉकर बनवा रखे थे, और पैसो की खेप भेजी जाती थी, 
अब होगी आयकर विभाग और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाई , निश्चल झारिया एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच भोपाल ने की कार्यवाई।  गाड़ी से बरामद हुआ पैसा 4 करोड़ 10 लाख है सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया पैसा भोपाल के बड़े सोना व्यापारी मधुर अग्रवाल का है माधुर अग्रवाल ये पैसा मुम्बई भेजा करता था और वहां  सोना लेकर भोपाल आया करता था, पुलिस के सूत्र बताते हैं कि यह 1 महीने में चार बार गाड़ी भेजा करता था लेकिन इस बार मुखबिर से पुख्ता जानकारी मिली थी जिसके बाद पकड़ा गया ।


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।