बाबरी पर मुस्लिम पक्ष ने कहा, मंदिर तोड़कर नहीं बनाई गई थी बाबरी मस्जिद*

*बाबरी पर मुस्लिम पक्ष ने कहा, मंदिर तोड़कर नहीं बनाई गई थी बाबरी मस्जिद*


अयोध्या राममंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है। ऐसे में मंगलवार को सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने दावा किया कि बाबर ने बाबरी मस्जिद को किसी मंदिर को तोड़कर नहीं बनाया था।


मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी ने कहा कि मस्जिद का निर्माण अयोध्या में खाली जगह पर करवाया गया था, न कि किसी मंदिर को तोड़कर। यह जवाब जफरयाब जिलानी ने जस्टिस बोबडे के एक सवाल के तौर पर दिया।


दरअसल संवैधानिक बेंच में शामिल जस्टिस बोबडे ने पूछा था कि बाबर ने इस मस्जिद का निर्माण मंदिर तोड़कर करवाया था या खाली जगह पर। इसका जवाब देते हुए जिलानी ने कहा कि बाबरी मस्जिद का निर्माण किसी मंदिर को तोड़कर नहीं कराया गया था।


इससे पहले सोमवार को सुनवाई के दौरान जब जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि अयोध्या के मामले में हिंदुओं की आस्था पर कैसे सवाल उठाया जा सकता है। ये मुश्किल है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि यहां तक मुस्लिम गवाह ने भी यह बयान दिया है कि हिंदुओं के लिए अयोध्या वैसी ही है, जैसे मुस्लिमों के लिए मक्का।


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।