अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी श्री दीपक बाबरिया ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं, मंत्री गण , पार्टी पदाधिकारियों और समस्त कार्यकर्ताओं को पार्टी से संबंधित मसले केवल पार्टी फोरम में ही उठाने का अनुरोध किया है।
श्री बाबरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने बहुत विश्वास और अपेक्षा के साथ प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को सत्ता की बागडोर सौंपी है , ऐसे समय में पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेताओं और मंत्री गण की पहली प्राथमिकता आम जनता के कल्याण�हेतु अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की होनी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि पार्टी के आंतरिक मसलों को सभी नेतागण मंत्री गण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पार्टी के विभिन्न फोरम और वरिष्ठ नेताओं के सम्मुख उठा सकते हैं परंतु उन्हें मीडिया, सोशल मीडिया, पत्र अथवा बयानों के माध्यम से सार्वजनिक विमर्श का विषय बनाने से पार्टी अनुशासन भंग होता है जिसका अधिकार पार्टी में किसी को भी नहीं है ।
श्री बाबरिया ने उम्मीद की है कि भविष्य में बड़े से बड़े नेता गण से लेकर पार्टी के�सामान्य कार्यकर्ताओं आंतरिक विषयों पर इस मर्यादा का पालन करेंगे ।