9 बच्चों के पिता हप्पू सिंह ने कहा अब शादी करके इंदौर आऊंगा
....................................
हप्पू की उल्टन पलटन के कलाकार हप्पू सिंह उर्फ योगेश त्रिपाठी और राजेश उर्फ कामना पाठक इंदौर पधारे . हप्पू सिंह में कहा कि मैं अब अगली बार इंदौर आऊंगा तो शादी करके आऊंगा. सीरियल में हप्पू सिंह के 9 बच्चे हैं और यह सीरियल बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी काफी लोकप्रिय हो रहा है . दरोगा उसने कहा कि वे सीरियल में दरोगा ही बने रहेंगे भाभी जी घर पर है सीरियल में एक बार जरूर आई जी बने थे लेकिन बच्चे उन्हें दरोगा के रूप में ही पसंद करते हैं. सीरियल में राजेश का रोल निभाने वाली कामना पाठक का कहना है कि उन्होंने ब्रज बुंदेलखंडी भाषा अपनी नानी से सीखी है और वे सीरियल में आने के पहले हप्पू सिंह के वीडियो देखती थी जो उनके लिए मददगार साबित हुए. कामना पाठक इंदौर की है और उन्हें इंदौर के पोहे जलेबी बहुत पसंद है.
9 बच्चों के पिता हप्पू सिंह ने कहा अब शादी करके इंदौर आऊंगा title>