उद्घाटन हेतु केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी को दिया गया निमंत्रण पत्र

*उद्घाटन हेतु केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी को दिया गया निमंत्रण पत्र*


कल दिनांक -15/8/2019 को सिन्हा इलेक्ट्रो होम्यो अनुसंधान केंद्र,पटना के निदेशक डॉ. के.पी. सिन्हा एवं उनके सहयोगी दल के सदस्यों द्वारा माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे जी को दिल्ली स्थित उनके आवास पर देश की राजधानी में ही खुलने जा रहे मुख्य कैंसर पैन एंड पैलिएटिव केयर सेंटर के उद्घाटन के लिए निमंत्रण पत्र दिया गया एवं मंत्री जी से लंबी वार्ता के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के "आयुष्मान भारत" के सपने को साकार करने में इलेक्ट्रो होम्यो पैथी की अधिकाधिक भागीदारी व योगदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सम्पूर्ण भारतवर्ष में गुणवत्तापूर्ण EHP चिकित्सा के समान प्रसार हेतु पटना स्थित अनुसंधान केंद्र द्वारा बतौर संरक्षक उठाये जा रहे महत्त्वपूर्ण कदमों का विस्तृत विवरण दिया गया।


चर्चा के दौरान कैंसर रोग के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया एवं इसकी इलेक्ट्रो होम्यो पैथिक दवा "गैंग्रीनॉल फोर्ट" द्वारा रोगियों पर निरंतर दिए जा रहे सफल परिणामों से अवगत करवाया गया एवं साथ ही साथ कैंसर की रोकथाम एवं इसके उपचार की समग्र कार्ययोजना की पहुंच देश के हर नागरिक तक सुनिश्चित करने के लिए पूरे भारतवर्ष में 108 कैंसर पैन एंड पैलिएटिव केयर सेंटर खोले जाने पर विस्तृत चर्चा हुई। 


अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. के.पी. सिन्हा द्वारा दिल्ली में खुलने वाले इस मुख्य कैंसर पैन एंड पैलिएटिव केयर सेंटर में ही अन्य EHP चिकिस्तकों को भी गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिए जाने बाबत मंत्री जी को आश्वस्त किया गया एवं जानकारी दी गई की आने वाले कुछ वर्षों में अन्य चिकित्सा विधाओं की घटती कार्यक्षमता एवं गुणकारिता के मद्देनजर समाज में हमारी इस अद्भुत चिकित्सा विज्ञान के गुणवत्तापूर्ण योगदान व प्रसार हेतु तय स्क्रीनिंग प्रक्रिया के माध्यम से पूरे देशभर से EHP के 50 शीर्ष व सक्षम रिसर्चर की टीम बनाई जा रही है।


पूरी वार्ता के दौरान अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. के.पी. सिन्हा, उप-निदेशक डॉ. प्रभात कुमार श्रीवास्तव, सहयोगी रिसर्चर डॉ. अभिषेक कुमार एवं बतौर सहयोगी टीम मेम्बर डॉ. किशन कुमार नेहरा द्वारा बताई गई आगामी विस्तृत कार्ययोजना एवं प्रयासों पर माननीय मंत्री जी ने संतोष एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दिल्ली में खुलने जा रहे पटना स्थित अनुसंधान केंद्र के इस मुख्य कैंसर पैन एंड पैलिएटिव केयर सेंटर के उद्घाटन के लिए सहमति दी।


डॉ. वी.कुमार,अध्यक्ष
इंडियन इलेक्ट्रो होम्यो पैथिक मेडिकल कॉउंसिल,नई दिल्ली।


Popular posts
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।  
Enjoy a breath of clean, fresh air with Taiwan Excellence¬
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*