पानी की टंकी भरने के कार्य में लापरवाही करने पर 3 वाॅल आपरेटर   का 15 दिवस का वेतन राजसात 

पानी की टंकी भरने के कार्य में लापरवाही करने पर 3 वाॅल आपरेटर 
 का 15 दिवस का वेतन राजसात 


 इन्दौर, दिनांक 28 अगस्त 2019।  आयुक्त श्री आशीष सिंह द्वारा आदेश जारी करते हुए, झोन क्रमांक 03 के अंतर्गत स्थित पानी की टंकी नही भरने/कम प्रेशर से भरे जाने के कार्य में लापरवाही करने पर 03 वाॅल आपरेटरों का कार्य नही तो वेतन नही के सिद्धांत के आधार पर दण्ड स्वरूप 15-15 दिवस का वेतन राजसात करने के निर्देश दिये गये।  
 विदित हो कि दिनांक 31 जुलाई 2019 को झोन क्रमांक 03 के अंतर्गत स्थित गांधी हाॅल पानी की टंकी नही भरने/कम  प्रेशर से भरे जाने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी, इसके पश्चात दिनांक 5 अगस्त 2019 को रात्रि में पुनः टंकियो नही भरने अथवा कम प्रेशर से भरे जाने की शिकायत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो के माध्यम से प्राप्त होने पर चेक कराये जाने पर यह देखा गया कि उक्त टंकी पर कार्यरत 3 वाॅल आपरेटर गणेश कुंवरलाल राठौर, श्यामसुंदर ईश्वरीय प्रसाद, संतोष मांगीलाल विजयवर्गीय द्वारा विगत 4 दिनो से वाॅल खोलकर रखा गया था और उसमें डायरेक्ट सप्लाय की जा रही थी, जिससे टंकी में पानी कम भरने की स्थिति निर्मित हो रही थी, उक्त 3 वाॅल आपरेटरों द्वारा उक्तानुसार किया गया कृत्य कार्य के प्रति लापरवाही करने तथा क्षेत्र के नागरिको को इनके कारण परेशानी का सामना करना पडा, जिससे दृष्टिगत रखते हुए, आयुक्त श्री सिंह द्वारा 03 वाॅल का कार्य  नही तो वेतन नही के सिद्धांत के आधार पर दण्ड स्वरूप 15-15 दिवस का वेतन राजसात करने के निर्देश दिये गये।