मरीज चौइथराम अस्पताल में भर्ती कराये गये* कलेक्टर श्री लोकेश जाटव ने अस्पताल पहुंच कर मरीजों के हाल-चाल जाने

*मरीज चौइथराम अस्पताल में भर्ती कराये गये*
कलेक्टर श्री लोकेश जाटव ने अस्पताल पहुंच कर मरीजों के हाल-चाल जाने
इंदौर, 
 इंदौर के एक अस्पताल में मोतियाबिंद के आपरेशन के दौरान हुए लापरवाही के पीड़ित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी मरीज़ों के उपचार का ख़र्च शासन द्वारा वहन किया जाएगा। कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने अस्पताल पहुंच कर मरीजों के हाल-चाल जाने। उन्होंने बताया कि परीक्षण के दौरान पता चला है कि मरीजों की ऑखों में संक्रमण हुआ है। आँखें पूरी तरह खराब नहीं हुई है। मरीजों की ऑखों का विशेषज्ञों द्वारा गहनता एवं सूक्ष्मता के साथ परीक्षण करा कर बेहतर से बेहतर ईलाज कराया जायेगा।
  कलेक्टर श्री लोकेश जाटव ने भी अपने स्तर पर तत्काल जाँच के निर्देश दिए हैं। अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी प्रकरण की जाँच करेंगे। कलेक्टर ने बताया है कि इस बात की जाँच की जाएगी कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा किस तरह की लापरवाही बरती गई है। कलेक्टर श्री जाटव ने बताया  कि संबंधित अस्पताल का आपरेशन थियेटर सील कर दिया गया है। साथ ही दोषी पाए जाने पर हास्पिटल का लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा। सभी प्रभावित मरीज़ों को रेडक्रास से पचास-पचास हजार रूपये की सहायता राशि दी जा रही है।