महिला के साथ गाली गलौज मामले में गृह मंत्री के संज्ञान लेने बाद आरोपी एएसआई राकेश मिश्रा निलंबित

महिला के साथ गाली गलौज मामले में गृह मंत्री के संज्ञान लेने बाद आरोपी एएसआई राकेश मिश्रा निलंबित


   ➡➡➡➡➡➡
इंदौर।सोशल साइट पर वायरल हुए इंदौर के पलासिया थाने के एएसआई राकेश कुमार मिश्रा के एक वीडियो के बाद जहां ग्रह मंत्री ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को जांच के आदेश दिए थे वहीं पुलिस ने इस मामले में एसआई राकेश मिश्रा को निलंबित कर लाइन भेज दिया है।


दरअसल एक महिला के पारिवारिक विवाद के मामले में एसआई ने उसके परिजन को थाने में बैठाया और महिला से अबशब्दों के साथ बात की जिसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया गया था।


इसके बाद वायरल हुए इस वीडियो से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा।


मामला गृह मंत्री के संज्ञान में दिया गया जिस पर आनन-फानन में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एएसआई को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं।।


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।