भवन अनुज्ञा शाखा के समयावधि व जनसुनवाई प्रकरणो का समय पर निराकरण नही करने पर 7 भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक का 7 दिवस का वेतन राजसात
इन्दौर, दिनांक 28 अगस्त 2019। आयुक्त श्री आशीष सिंह द्वारा भवन अनुज्ञा शाखा के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं अन्य स्तर से प्राप्त समयावधि टीएल व जनसुनवाई मेे प्राप्त शिकायतो पत्रो का निर्धारित समयावधि में निराकरण नही करने पर 07 भवन अधिकारी व भवन निरीक्षको का दण्डस्वरूप 7 दिवस का वेतन राजसात करने के निर्देश दिये गये।
विदित हो कि भवन अनुज्ञा शाखा के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं अन्य स्तर से प्राप्त समयावधि टीएल व जनसुनवाई मेे प्राप्त शिकायतो पत्रो का निर्धारित समयावधि में निराकरण नही करने एवं अवैध निर्माण/अतिक्रमण से संबंधित प्रकरणो में भी नियमानुसार/ विधि सम्मत कार्यवाही नही करने पर आयुक्त श्री सिंह द्वारा झोन क्रमांक 1 के भवन अधिकारी श्री सुधीर गुलवे, भवन निरीक्षक श्री तन्मय सिंह चैहान, झोन क्रमाक 06 के भवन अधिकारी श्री पीएस कुशवाह, भवन निरीक्षक श्री हीरालाल वर्मा, झोन क्रमांक 08 के भवन अधिकारी श्री दौलतसिंह गुंडिया, भवन निरीक्षक श्री उमेश पाटीदार, झोन क्रमांक 17 के भवन निरीक्षक श्री नरेन्द्र कुरील का दण्डस्वरूप 7 दिवस का वेतन राजसात करने के निर्देश दिये गये।