*ईवीएम के विरोध में बरसते पानी में इंदौर में बनी मानव श्रृंखला*
10 से ज्यादा राजनीतिक दलों और संगठनों के कार्यकर्ताओं ने की भागीदारी
इंदौर । ईवीएम विरोधी राष्ट्रीय जन आंदोलन के आवाहन पर इंदौर में भी 10 से ज्यादा संगठनों ने गांधी प्रतिमा पर मानव श्रंखला बनाकर सभी चुनाव ईवीएम के बजाय मतपत्र से कराने की मांग की। ₹बारिश के बावजूद प्रदर्शन में बड़ी संख्या में राजनीतिक सामाजिक संगठनों एवं ट्रेड युनियनो से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की ।
मानव श्रंखला के बाद हुई सभा को पूर्व सांसद कल्याण जैन,श्याम सुंदर यादव, रामबाबू अग्रवाल रामस्वरूप मंत्री, शिवाजी मोहिते, डॉ. मुमताज कुरेशी ,रूद्र लाल यादव, अरविंद पोरवाल सहित कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि ईवीएम मशीन ने निष्पक्ष चुनाव पर सवालिया निशान लगा दिया है । इसलिए जरूरी है कि अब चुनाव मतपत्र के जरिए ही हो। एवीएम को दुनिया के अधिकांश देश नकार चुके हैं फिर भारत में ईवीएम का उपयोग क्यों किया जा रहा है ।वक्ताओं ने कहा कि ईवीएम विरोधी आंदोलन सतत चलता रहेगा । सभा को पूर्व सांसद कल्याण जैन ,श्याम सुंदर यादव, रामबाबू अग्रवाल , रामस्वरूप मंत्री, शिवाजी मोहिते, डॉक्टर मुमताज कुरेशी ,रूद्र लाल यादव, अरविंद पोरवाल सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया,।
ईवीएम विरोधी इस प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी इंडिया, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया ,अभ्यास मंडल, इंटक, एटक, लोहिया विचार मंच सहित विभिन्न संगठनों ने भागीदारी की । कार्यकर्ता हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे ।
राष्ट्रीय ध्वज के साथ हुए इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद कल्याण जैन, श्याम सुंदर यादव ,रामबाबू अग्रवाल, शिवाजी मोहिते, रूद्र पाल यादव ,रामस्वरूप मंत्री, राजेंद्र यादव ,अकबर अहमद भारत पदयात्री, भरत सिंह यादव ,विकास पुंडलिक ,रमेश टेलर, छेदी लाल यादव, डा मुमताज कुरेशी ,लक्ष्मण मुंगेर ,डा राजेंद्र शर्मा, अजय लागू जितेंद्र वर्मा ,राजेश बकावले अंचल सक्सेना, पूर्व पार्षद सोहनलाल शिंदे, महेंद्र सिंह सिकरवार ,डॉक्टर सी एल यादव प्रकाश बैरागी ,अशोक व्यास, आदि शरीक थे ।